H819 पहेलियाँ और चुटकुलो का निर्माण करते है
दिए गए शब्द के उत्तर मिले ऐसी पहेली बनाकर लिखिए:
(1) पेड़ :
जिंदा हूँ पर चलता नहीं, बिन मोसम के फलता नहीं।
छाया सबको देता हूँ, कीमत कुछ नहीं लेता हूँ।
(2) आम :
कहते हैं मुझको रसराज, सभी फलों का मैं सरताज ।
कोई चूस चूसकर खाता, कोई रस निकालकर पीता।
बतला दो यदि मेरा नाम, तो पाओ अच्छा इनाम ।
कोई चूस चूसकर खाता, कोई रस निकालकर पीता।
बतला दो यदि मेरा नाम, तो पाओ अच्छा इनाम ।
3) बारिश:
अंबर से धरती पर आती, रिमझिम रिमझिम गाती-गाती।
दादी मेरी सागर की भाप, बादल हैं मेरे माँ-बाप।
दादी मेरी सागर की भाप, बादल हैं मेरे माँ-बाप।
(4) हाथी :
मुँह जैसे गणेश भगवान, पशुओं में सबसे बलवान ।
पेड़ के पत्ते खाकर जीता, दस-दस बाल्टी पानी पीता।
पेड़ के पत्ते खाकर जीता, दस-दस बाल्टी पानी पीता।
(5) मोर :
सरस्वती माता का वाहन, साँपों का मैं कट्टर दुश्मन ।
घटा देख पागल हो जाता, थिरक-थिरक कर नाच दिखाता।
घटा देख पागल हो जाता, थिरक-थिरक कर नाच दिखाता।
No comments:
Post a Comment